BCCI की इंसेंटिव स्कीम पर आया रोहित शर्मा का रिएक्शन, जानें इस खास फैसले पर क्यो बाले?

नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट भी बड़ी आसानी से जीत लिया. दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम 195 रन ही बना सकी. भारत ने मुकाबले को एक पारी और 64 रन से अपने नाम किया. इस टेस्ट मैच के बाद बीसीसीआई ने टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है. बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक मैच 45 लाख रुपये का प्रोत्साहन देने का फैसला किया जो हर सत्र में निर्धारित 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा मैच खेलते हैं. बीसीसीआई की इस खास स्कीम की तारीफ रोहित शर्मा ने भी की.

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से अलग फॉर्मेट रहा है. यह देखकर अच्छा लगा कि बीसीसीआई और जयशाह ने टेस्ट क्रिकेट को इतनी प्राथमिकता दी.” बता दें कि शाह ने अपने ट्वीट में कहा था कि मुझे सीनियर पुरुष टीम के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत करने की घोषणा करके खुशी हो रही है क्योंकि यह कदम हमारे खिलाड़ियों को वित्तीय विकास और स्थिरता मुहैया कराने के उद्देश्य से उठाया गया है. 2022-23 सत्र से ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ टेस्ट मैच के लिए मौजूदा 15 लाख रुपये की मैच फीस के लिए अतिरिक्त पुरस्कार के तौर पर काम करेगी.

India vs England: अश्विन या कुलदीप यादव नहीं, इस खिलाड़ी को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड

Ind vs Eng: सचिन तेंदुलकर ने इन 2 प्लेयर्स को बताया धर्मशाला टेस्ट का हीरो, कहा- हार के बावजूद…

क्या है बीसीसीआई की इंसेंटिव स्कीम
बीसीसीआई की इस स्कीम के तहत एक टेस्ट खिलाड़ी जो एक सत्र में लगभग 10 टेस्ट मैच में हिस्सा लेता है, उसे बतौर प्रोत्साहन 4.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि मिलेगी जो उसकी संभावित 1.5 करोड़ रुपये की मैच फीस (प्रत्येक मैच 15 लाख रुपये) से इतर होगी. यह टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बढ़िया कदम है.

Tags: India Vs England, Jay Shah, Rohit sharma

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *