BCA और बीटेक CSE में क्या है अंतर ? किस कोर्स के बाद मिलेगी अधिक सैलरी, जानें

BCA vs BTech CSE: कंप्यूटर के फील्ड में करियर बनाने का ख्वाब देखने वाले स्टूडेंट्स के सामने 12वीं के बाद दो मुख्य ऑप्शन होते हैं. पहला वे बीसीए यानी बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन करें और दूसरा है कंप्यूटर साइंस में बीटेक. बीसीए और कंप्यूटर साइंस में बीटेक में से कौन सा कोर्स करने के बाद अच्छा प्लेसमेंट अच्छी सैलरी के साथ होगा ? दोनों में अंतर क्या है ? ऐसे कई सवाल आते हैं. आज हम लोग जानेंगे कि बीसीए और कंप्यूटर साइंस में बीटेक में से कौन सा अधिक बेहतर है और क्यों.

बीसीए क्या है ?

बीसीए का फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन्स. यह तीन साल का अंडरग्रेजुए कोर्स है. जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर लैंग्वेज और उसके फंक्शन की डीप नॉलेज चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा है. इस कोर्स में कंप्यूटर डेवलपमेंट, कंप्यूटर अप्लीकेशनन्स, ऑपरेटिंग सिस्टम्स, वेब टेक्नोलॉजी और C++, जावा जैसी कंप्यूटर लैंग्वेज के बारे में पढ़ाया जाता है. बीसीए कोर्स में किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास स्टूडेंट्स दाखिला ले सकते हैं.

बीटेक कंप्यूटर साइंस क्या है ?‌

बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अंडरग्रेजुएट कोर्स है. यह चार साल का होता है. यह एक इंजीनियरिंग डिग्री है. इसमें कंप्यूटर साइंस पर अधिक फोकस रहता है. बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स के दौरान ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, माइक्रो प्रोसेसर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, एल्गोरिदम का डिजाइन और और एनालिसिस जैसे टॉपिक कवर किए जाते हैं. कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के लिए 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ पास किया होना चाहिए.

कहां हैं जॉब के अवसर

बीसीए- सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेबसाइट डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट, सिस्टम एनालिस्ट
बीटेक कंप्यूटर साइंस – आईटी कंसल्टेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपर ,नेटवर्क इंजीनियर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर क्वॉलिटी एनालिस्ट, वेब डेवलपर, प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट आदि.

बीटेक कंप्यूटर साइंस और बीसीए के बाद सैलरी

बीसीए करने के बाद औसतन दो से आठ लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज मिलता है. जबकि कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वालों का औसत सैलरी पैकेज आठ से 20 लाख रुपये है. हालांकि अच्छे इंस्टीट्यूशन से बीटेक करने वालों को करोड़ों का भी पैकेज मिलता है.

बीसीए और बीटेक कंप्यूटर साइंस में कौन बेहतर?

जिन स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग में रुचि है उनके लिए बीटेक कोर्स बेस्ट है. वहीं अगर किसी ने 12वीं साइंस स्ट्रीम से नहीं किया है लेकिन कंप्यूटर में रुचि है तो वह बीसीए कर सकता है.

ये भी पढ़ें-
BSSC Recruitment 2023: बिहार में आई बहार! नौकरियों की भरमार, 18 से 37 साल वाले करें आवेदन 
इंटरनेट सनसनी बनी यह सुंदरी, अभी कर रही पढ़ाई, महज 28 साल है उम्र, विराट कोहली की है फैन

Tags: Education, Education news, Job and career

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *