लखनऊ33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

BBAU ने किया थाईलैंड के विश्वविद्यालय से करार
BBAU यानी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी थाईलैंड के बीच बुधवार को MOU साइन हुआ। इस समझौते का मकसद दोनों देशों के मध्य शिक्षा, शोध के साथ पारस्परिक संबंधों और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देना है।
BBAU कुलपति प्रो. संजय सिंह ने बताया कि ग्लोबल रिलेशन बनाने के लिए शिक्षा और स्टूडेंट्स को शामिल करना बेहद जरूरी हैं। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के पॉन पुतनकोन ने कहा कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य यही है कि दोनों देशों के स्टूडेंट्स एक-दूसरे देश की संस्कृतियों को जानने का प्रयास करें। एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि सभी के साथ भाईचारे की भावना को विकसित किया जाये।
ये रहे मौजूद
MOU साइन करने के दौरान कुलसचिव डॉ.अश्विनी कुमार सिंह, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एम. रवि कुमार वेजेन्दला, विक्टर बाबू और डॉ. सुभाष मिश्रा मौजूद रहें।