BBA के छात्र की दोस्तों ने की हत्या, शव को खेत में दफनाया

crime news

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में तीनों के पैरों में गोली लगी है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र और आरोपी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला इलाके के रहने वाले हैं। हत्या की वरदात मंगलवार रात की है।

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में 20 वर्षीय बीबीए के छात्र की झगड़े के बाद चार दोस्तों ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को अमरोहा में एक खेत में गड्ढा खोद कर गाड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में तीनों के पैरों में गोली लगी है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र और आरोपी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला इलाके के रहने वाले हैं। हत्या की वरदात मंगलवार रात की है। 

कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र ने ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री के लिए दाखिला लिया था। पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने कहा कि जब वह सोमवार को वापस नहीं लौटा तो स्थानीय दादरी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। खान ने कहा ,‘‘ 27 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि बेनेट यूनिवर्सिटी का छात्र यश मित्तल 26 फरवरी से हॉस्टल नहीं लौटा है। इस मामले की जांच के लिए तुरंत पुलिस टीम गठित की गईं। जब सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई तो पता चला कि वह फोन पर बात करते हुए कार में सवार होकर विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकला था।’’ 

अधिकारी ने बताया कि बाद में कॉल डेटा रिकॉर्ड की भी जांच की गई जिससे पुलिस कुछ संदिग्धों तक पहुंची जिसमें उनका दोस्त रचित नागर भी शामिल था। नागर ने ही पुलिस को गजरौला में एक पार्टी के बारे में बताया था जहां मित्तल को उनके दोस्तों ने आमंत्रित किया था। खान ने कहा, ‘‘आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 27 फरवरी को यश की हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस और उसके परिवार को गुमराह करने के लिए उन्होंने 28 फरवरी को फिरौती के संदेश भेजे।’’ पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं – पहली हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने की और दूसरी मुठभेड़ के बाद हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *