मुंबई. Bigg Boss 17 Latest Update: ‘बिग बॉस 17′ के लेटेस्ट एपिसोड में अरबाज खान और सोहेल खान घरवालों को रोस्ट करते हुए दिखाई दिए. दोनों ने पहले ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के लव ट्राएंगल पर कमेंट्स किए. फिर अभिषेक और खानजादी के बीच बढ़ रही नजदीकियों को भी घरवालों को बताया. वहीं, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच एक बार फिर से दरार देखी गई. अरबाज और सोहेल ने विक्की को पत्नी अंकिता के साथ लगातार नोंकझोंक करने के लिए वाला बताया, जिसके बाद अंकिता और विक्की में झगड़ा हो गया.
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के व्यवहार पर सवाल उठाए और उनसे उन्हें अपना खेल खेलने देने के लिए कहा. सोहेल खान ने अंकिता को घर का ‘टमाटर’ कहा, जिसे हमेशा सभी कुचल देते हैं. फिर उन्होंने विक्की के खेल के बारे में एक कमेंट किया और बताया कि वह इसके लिए अंकिता को कैसे मैनुपुलेट करते हैं.
#Bigboss #BB17
New promo #Arbajkhan & #Sohailkhan #Ankitalokhande #Aishwarya #ManaraChopra #MunawarWarriors #KhanZaadi pic.twitter.com/x0kSWju8er— Priya Chauhan (@Priya26154) November 5, 2023
बाद में, अंकिता लोखंडे ने विक्की से इस बारे में बात की और उनसे इस पर उनकी राय पूछी. अंकिता ने कहा, “हर बार लोग मुझे हिंट देते रहते हैं कि इस शो में मुझे मैनिपुलेट करता जा रहा है और यहां तक कि आपके नाम का भी जिक्र किया जाता है. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि इससे उनका क्या मतलब है. मुझे लगता है कि आप अपने खेल के लिए मेरा इस्तेमाल कर रहे हैं.”
विक्की जैन अंकिता पर हुए गुस्सा
यह सुनकर विक्की जैन गुस्से में आ गए और बोला, “अगर तुम्हें सच में लगता है कि खेल तुम्हारे और मेरे बीच है तो अपने भाई मुनव्वर के साथ बैठो. मैं आपसे बात नहीं करना चाहता. मुझे समझ नहीं आता कि आप मुझसे सवाल क्यों करते रहते हैं.” मुनव्वर फारुकी ने उनके बीच दरार देखी और मन्नारा से इस बारे में बात की.
अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में आए मुनव्वर फारुकी
मुनव्वर फारुकी ने मन्नारा से कहा, “अंकिता को यह समझने की जरूरत है कि उनका ही पति है उन्हें मैनिपुलेट कर रहा है लेकिन जिस सिचुएशन में वह हैं, उनके पास कोई ऑप्शन नहीं है. वह अपने पति के खिलाफ़ खड़ी नहीं हो सकती.” इसके अलावा शो में राशन और खाने के बंटवारें को लेकर घरवालों के बीच जबरदस्त लड़ाई भी देखी गई.
.
Tags: Ankita Lokhande, Bigg boss, Sohail khan
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 07:55 IST