BB17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी, मिली चमचमाती ट्रॉफी, कार और 50 लाख प्राइज मनी

Bigg Boss17 Winner: सलमान खान (Salman Khan) के चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का ये सीजन खत्म हो चुका है. हर बार की तरह इस बार के सीजन ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शो में काफी हंसी-मजाक, नाच-गाना, झगड़े और टास्क देखने को मिले. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं, आज रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें अच्छी खासी सजी हुई महफिल देखने को मिली. 

इसी सीजन में बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी, जिसके बाद फिनाले तक घर में केवल पांच फाइनलिस्ट रह गए थे, जिनमें से एक-एक करे तीन और घर से बेघर हो गए और ट्रॉफी के लिए दो दावेदाव बचे मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार. इन दोनों दमदार कंटेस्टेंट्स में से मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) शो के विनर रहे और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) दूसरे नंबर के रनरअप रहें.

मिला इतना कैश?

इसके साथ ही अगर ‘बिग बॉस 17’ की प्राइज मनी के बारे में बात करें तो हर साल शो की प्राइम मनी में काफी बदलाव किया जाता है. पिछले साल यानी बिग बॉस 16 की प्राइज मनी 31 लाख 80 हजार रुपये तक थी, जो रैपर एमसी स्टैन को मिली थी. वहीं, इस सीजन में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के विनर यानी मुनव्वर फारुकी को 50 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. इसके अलावा शो की चमचमाती ट्रॉफी और एक कार भी मिलेगी, जो क्रेटा कार होगी हुंडई की तरफ से. 

कौन-कौन थे फाइनलिस्ट?

वहीं, अगर शो के फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करें तो इस सीजन में बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट्स ने कदम रखा था, जिनको पछाड़ते हुए मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और अरुण माशेट्टी (Arun Mashettey) थे, जिनमें से दो कंटेस्टेंट्स ने बाजी मारी और मुनव्वर फारुकी विनर के तौर पर चुने गए.

कौन हैं मुनव्वर फारूकी? 

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) एक जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो बिग बॉस से पहले कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के विनर भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो किसी ने किसी वजह से विवादों में भी रहते हैं. उनका नाम सबसे पहले उनके हैदराबाद कॉमेडी शो को दौरान आया था. हालांकि, फैंस उनको खूब पसंद करते हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *