Basti News: मखौड़ा श्रीराम जन्म महोत्सव की रहेगी धूम, कलाकारों का लगेगा जमावड़ा, जानें तैयारियां

रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती: मखौड़ा धाम पर जल्द ही बॉलीवुड, भोजपुरी कलाकारों, विख्यात कवियों का जमावड़ा लगने जा रहा है. 28 से 30 मार्च तक पौराणिक स्थली मखौड़ाधाम में मखौड़ा मनवर व श्रीरामजन्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जनपद वासी एक बार फिर एक ही मंच पर सभी कलाकारों के कला का आनंद ले सकेंगे. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

मखौड़ा श्रीराम जन्म महोत्सव 29 मार्च से शुरू हो रहा है जो 30 मार्च तक चलेगा. इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत, भोजपुरी गायन, कवि सम्मेलन, राष्ट्रगीत, मयूर नृत्य, ब्रज के फूलों की होली, रासलीला, भजन संध्या, क्लासिकल डांस, रामकथा मंचन (रामलीला) आदि होंगे. महोत्सव के मद्देनजर पर्यटन विभाग को प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल चुकी है, महोत्सव को लेकर कलाकारों की सूची तैयार हो चुकी है.

स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मंच
इसी कड़ी में लोकल कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए उनको भी यहा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. लोकल कलाकार कवि सम्मेलन, सुरीली नाइट, चित्रकला आदि का प्रदर्शन कर सकेंगे. वहीं सरकारी गोष्ठी के साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कुल मिलाकर महोत्सव को एक नया आयाम देने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

क्यों पड़ा ये नाम
मखौड़ा श्रीराम जन्म महोत्सव का पिछले साल नाम सिर्फ मखौड़ा महोत्सव था. चुकी मखौड़ा धाम में ही गुरु वशिष्ठ के कहने पर श्रृंगी ऋषि ने पुत्रयेष्टि यज्ञ करवाया था, जिसमें राजा दशरथ के साथ उनकी तीनों रानियां कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी भी शामिल हुई थी. जिसके बाद राजा दशरथ के घर राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न ने जन्म लिया था. इसी मान्यता को देखते हुए इस बार इस महोत्सव का नाम मखौड़ा श्रीराम जन्म महोत्सव रखा गया है. वहीं, डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि 29 मार्च से मखौड़ा श्रीराम जन्म महोत्सव की शुरुआत हो रही है, जिसको लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं.

Tags: Basti news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *