Basant Panchami: भगवान के होंगे बसंती शृंगार, रखी जाएगी होली

Holi celebration will start on Basant Panchami

बसंत पंचमी 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विद्या दायिनी मां सरस्वती की जयंती 14 फरवरी को बसंत पंचमी के रूप में मनाई जाएगी। हाथरस शहर के मंदिरों में इस मौके पर पूरे दिन धार्मिक आयोजन होंगे। जिले की शैक्षिक संस्थाओं में भी मां सरस्वती की आराधना के साथ कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शहर के किला गेट स्थित बड़ी होली स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ होली का डांढ़ा रखा जाएगा। 

पौराणिक मान्यता के मुताबिक इस दिन ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। वसंत पंचमी की पूर्व संध्या से ही जिले के मंदिरों में तैयारियां होती दिखाई दीं। आज सुबह से ही मंदिरों में भव्य शृंगार के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस दिन भगवान को वसंती वस्त्र धारण कराए जाएंगे। वसंत रंग के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इस दिन भगवान को आखिरी बार केशर मिश्रित वस्तुओं का भोग लगेगा। आज के बाद होली के चालीस दिन शेष रह जाएंगे। ब्रज क्षेत्र में आज से ही होली महोत्सव की शुरुआत हो जाती है। इस क्रम में किला गेट स्थित बड़ी होली स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ डांढ़ा रखा जाएगा। 

शहर के मंदिरों में रहेगी वसंत पंचमी की धूम

शहर के मंदिरों में बुधवार को वसंत पंचमी की धूम रहेगी। इसमें किला परिसर स्थित दाऊजी महाराज मंदिर में शृंगार किए जाएंगे। इसके अलावा घंटाघर स्थित मंदिर गोविंद भगवान, मोहल्ला लखपति के लक्ष्मीनारायण मंदिर, बड़े सासनी गेट स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, रामदरबार मंदिर, रुई की मंडी स्थित ठाकुर कन्हैयालाल मंदिर, बड़ी कोठी कमला बाजार स्थित बिहारी महाराज मंदिर, गुड़िहाई बाजार स्थित दाऊजी महाराज आदि अहम हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *