Barwani News: ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले पंजाब के दंपति बेटों समेत गिरफ्तार, आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

बड़वानी: जिले पुलिस ने एक दंपति और उनके दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है। ये आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों को ब्राउन शुगर बेचकर यहां से हथियार ले जाते थे। आरोपियों ने ढ़ाबे के लिए लोन लिया था। उस लोन के पैसे से ब्राउन शुगर खरीद कर अवैध व्यवसाय आरम्भ किया था।

बड़वानी एसपी पुनीत गहलोद ने आज सायं पत्रकारों को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर नागलवाड़ी थाना के पुलिस दल ने इंस्पेक्टर विजय रावत के नेतृत्व में पंजाब के अमृतसर जिले के मेहता थाना क्षेत्र के ग्राम चनान के निवासी जसवंत सिंह रंधावा, उसकी पत्नी राजविंदर कौर और पुत्र अर्शदीप सिंह व हरसिमरन दीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने उनके पास से 120 ग्राम ब्राउन शुगर, 10 अवैध हथियार, पांच कारतूस, एक कार, एक दो पहिया वाहन और तीन इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी बरामद किया है।

सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कमल सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पहले महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में ढ़ाबा चलाता था। वहां काम नहीं चलने पर बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी ढ़ाबे को किराए पर लेना चाह रहा था। उन्होंने ढ़ाबा चलाने के लिए पेटीएम से 3 लाख और एक अन्य बैंक से एक लाख रुपए का लोन लिया था।
Indore News: एमपी में खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के पांच गुर्गे गिरफ्तार, आतंकियों को करते थे हथियार सप्लाई
वे पंजाब स्थित अपने गृह ग्राम के समीप स्थित घनश्यामपुर के मन्नू चन्ना सिंह से ब्राउन शुगर लाते थे। कार तथा दुपहिया वाहन से विभिन्न ढ़ाबों पर जाकर पंजाबी बोलने वाले ट्रक चालकों को चिन्हित करते थे। वे उन्हें तीन से चार हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से ब्राउन शुगर बेचते थे। इनके पास तीन इलेक्ट्रॉनिक तौल करने की मशीन पाई गई है। जिससे यह आधा और एक ग्राम की मात्रा में मादक पदार्थ बेंचते थे। उन्होंने बताया कि बीते एक पखवाड़े में करीब 30 ग्राम ब्राउन शुगर बेच चुके थे।

आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड प्राप्त करने के बाद इनके बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *