
घटनास्थल पर जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र में शनिवार सुबह बाईपास पर दर्दनाक हादसा हो गया। युवा मंडल विद्यालय में पढ़ने जा रहे छह वर्षीय छात्र को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जिससे उस पर सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक हंगामा हुआ। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक शेरगढ़ थाना के ग्राम नगरिया कलां निवासी सुरेंद्र शर्मा का छह वर्षीय पुत्र वैभव शर्मा बाईपास स्थित युवा मंडल विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ता था। वैभव शनिवार सुबह पैदल ही स्कूल जा रहा था। इसी दौरान बजरी लदे डंपर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। डंपर ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।