दबंगों ने उखाड़ दिया खड़ंजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में पिछले दिनों भाजपा विधायक का करीबी बताकर जगवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों को लेकर बुलडोजर से निर्माणाधीन सड़क उखाड़ दी थी। कुछ इसी तरह का मामला अब बरेली में हुआ है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है।
बिहारीपुर गांव में दबंगों ने 55 मीटर का खड़ंजा उखाड़ दिया। ग्राम प्रधान ने पांच लोगों के खिलाफ गाली गलौज, बलवा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। ग्राम प्रधान सत्यपाल सिंह ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में बहगुलपुर गांव भी है।
ये भी पढ़ें- UP: इस जिले में बाहरी पशुओं के प्रवेश पर रोक, छुट्टा छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ दर्ज होगी रिपोर्ट