Bareilly News: नर्सिंग होम के नजदीक किसी ने झाड़ियों में फेंका नवजात, कुत्तों ने नोचा; पुलिस जांच में जुटी

Dogs scratched newborn in bushes near nursing home in Bareilly

मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के आंवला में रेलवे स्टेशन रोड पर एक नर्सिंग होम के नजदीक झाड़ियों में मृत नवजात मिला। नवजात को कुत्ते नोच रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने नवजात को कुत्ते से छुड़ाया। नर्सिंग होम में प्रसव के बाद नवजात को कचरे के ढेर में फेंकने की चर्चा है। देर शाम तक पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। सीसीटीवी फुटेज से नवजात को फेंकने के आरोपियों का पता लगाने की बात पुलिस ने कही है।

रविवार को दोपहर करीब दो बजे के करीब रेलवे स्टेशन रोड पर एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबाकर झाड़ियों की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो उन्होंने उससे नवजात को छुड़ाया। बस्ती में रहने वाले नगर पालिका कर्मचारी सौरभ ने मामले की जानकारी पालिका चेयरमैन आबिद अली को दी। चेयरमैन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

University Exam: बरेली कॉलेज में एक छात्रा ने दी परीक्षा, कक्ष निरीक्षक समेत 20 लोग रहे ड्यूटी पर

मोहल्ले वालों ने बताया कि नजदीक ही एक नर्सिंग होम है। आशंका है कि यहां किसी का समय से पहले प्रसव कराया गया होगा। इसके बाद नवजात को अलीगंज बस स्टैंड के समीप कूड़े के ढेर में फेंक दिया होगा। वहां कुत्ते इसे लेकर इधर-उधर दौड़ने लगे। नवजात की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *