
बरेली के डीएम रविंद्र कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में सांड़ों के बढ़ते जानलेवा हमलों की रोकथाम के लिए अब इन्हें नंदीशाला पहुंचाया जाएगा। डीएम ने बृहस्पतिवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, जो पशुपालक गोवंश को छुट्टा छोड़ देते हैं, उन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी देने को
कहा है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास के सफल क्रियान्वयन, दिशा बरेली की एप और निराश्रित गोवंश के संरक्षण के संबंध में बैठक हुई।
डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिए टीवी नहीं हैं, वहां निर्धारित फंड से टीवी खरीदे जाएं। जहां टीवी खराब हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए। शैक्षिक गतिविधि के अलावा विशेष मौकों पर स्वास्थ्य, पोषण, हाइजीन, जनकल्याणकारी योजना आदि के प्रचार प्रसार को कहा। दिशा एप का प्रचार प्रसार को कहा। सीडीओ जग प्रवेश समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।