अपने टी स्टॉल पर बैठे पारस तोमर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लाखों रुपये के सैलरी पैकेज को छोड़कर बरेली के इंजीनियर पारस तोमर ने स्वरोजगार की राह चुनी। ‘सड़कछाप चायवाला’ के नाम से स्टार्टअप शुरू करने वाले सुभाषनगर के पारस तोमर ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरू से बीटेक (मैकेनिकल) किया। इसके बाद गुरुग्राम की एक कंपनी में 4.5 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी की।
पारस तोमर को नौकरी रास नहीं आई। कुछ दिनों बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और कुछ अलग करने को सोचा। नौकरी छोड़कर जब उन्होंने टी स्टॉल लगाने के बारे में परिजनों को बताया तो वे बहुत नाराज हुए। उनकी नाराजगी को नजरअंदाज कर पारस ने ‘सड़कछाप चायवाला’ नाम से स्टार्टअप शुरू किया।
ये भी पढ़ें- अफेयर: 25 साल की चाची से भतीजे को हुआ प्यार, फिर बेमेल इश्क में मचा कत्लेआम; दिमाग को हिला देगी ये लव स्टोरी