
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
त्येाहारी सीजन में रेल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए रेलवे की विशेष जांच शाखा (एसआईबी) की अतिरिक्त टीमों को लगाया गया है। बरेली समेत आसपास के जिलों के कई एजेंट और इंटरनेट कैफे इन टीमों के रडार पर हैं। ये टीमें रोजाना मुख्यालय को रिपोर्ट देंगी।
हाल के दिनों में बरेली के बहेड़ी और फरीदपुर में टिकटों की कालाबाजारी के मामले पकड़े जा चुके हैं। पिछले माह श्यामगंज के पास भी एक कैफे संचालक को रेल टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में पकड़ा गया था। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में सीटें फुल होने से टिकटों की कालाबाजारी बढ़ जाती है। इसे रोकने के लिए टीमें लगाई गई हैं। मुख्यालय स्तर से टीमों की मॉनिटरिंग की जा रही है।