Bareilly: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज कर रही बर्बरता, फिर भी यूएनओ खामोश

Maulana Shahabuddin Razvi statement over Pakistan Balochistan crisis

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खुलेआम इंसानियत की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। औरतों, बच्चों और बूढ़ों पर आवाज बुलंद करने पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। नौजवानों को विरोध करने पर गोली मार दी जाती है। इससे भी ज्यादा खतरनाक बात ये है कि सैकड़ों नौजवानों को पाकिस्तानी फौज ने घरों में घुसकर उठा लिया, जिनमें कुछ को जेलों में ठूंस दिया गया और कुछ नौजवानों का एनकाउंटर कर दिया गया। 

मौलाना ने कहा कि पाकिस्तानी फौज का वहशियाना हमला हर रोज साये की तरह मंडरा रहा है। बलूचिस्तान में आवाम की आवाज को बंदूक के दम पर दबाया जा रहा है। इस सबके बावजूद दुनिया भर में चल रही मानव अधिकारों की समितियां और यूएनओ खामोश तमाशबीन बने हुए हैं। मौलाना ने मांग की है कि यूएनओ के महासचिव बलूचिस्तान की आवाम की रक्षा के लिए फौरी तौर पर कदम उठाए, अन्यथा हालात बहुत खराब हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: सपा नेता आजम खां के पीए और उनके भाई समेत चार लोगों पर रिपोर्ट, यह है मामला

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि महिलाओं ने अपने बेटों के एनकाउंटर और गिरफ्तारियों के खिलाफ बलूचिस्तान से इस्लामाबाद तक पैदल मार्च किया तो फौज ने जुल्म की हद पार कर दी। पैदल मार्च करने वाली महिलाओं को जगह-जगह आंसू गैस और पानी छोड़कर रोकने की कोशिश की। जब ये महिलाएं नहीं रुकीं और इस्लामाबाद के पास पहुंच गई तो इन पर गोलियां बरसाई गईं। कई महिलाएं और उनके साथ चल रहे छोटे बच्चे मारे गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *