संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Thu, 07 Dec 2023 07:41 AM IST
बरातघर (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में बरातों की वजह से सड़कों पर जाम लगा तो बरातघर संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। पहली बार जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार ऐसी स्थिति बनी तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सड़क के किनारे सजावटी गेट व वाहन आदि खड़े होने व बैंड बाजा से सड़क घिरने के मामलों में बुधवार रात तीन बरातघरों से जुर्माना वसूला गया है। जनवासा के लिए बरातघर से सौ मीटर की दूरी पर स्थल चिह्नित किए गए हैं। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर और आईजी ने बीते दिनों बैठक के दौरान बरातघरों से 100 मीटर की दूरी पर जनवासा तय करने के निर्देश दिए थे। अब इसकी जगह भी तय कर दी गई है। 30 मिनट में सड़क पर भ्रमण के बाद बरात वापस लाने के लिए नोडल बनाए गए हैं। उनके मोबाइल नंबर पुलिस और प्रशासन को मुहैया कराए गए हैं।
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बरातघर इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। नगर निगम में उनको पंजीकरण कराना होगा। बगैर पंजीकरण संचालन नहीं होगा। इसके उल्लंघन पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।