Bareilly: कूड़ा वाहन के चालक को पीटने पर हंगामा, कर्मचारियों ने सड़क पर डाला कचरा, सफाई का काम ठप

sweepers stopped working over people beating of garbage van driver in bareilly

कर्मचारियों ने दरगाह रोड पर डाला कचरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के बिहारीपुर में नगर निगम की कूड़ा उठाने गाड़ी लेकर जा रहे ड्राइवर और सफाई कर्मचारी को कुछ लोगों ने पीट दिया। यह बात शहर में फैलते ही सभी सफाई कर्मचारियों ने वहीं पर कूड़ा डालकर सफाई का काम ठप कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पीटने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शहर में कूड़ा नहीं उठेगा। 

सफाई मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार ने बताया कि कूड़ा गाड़ी चालक सर्वेश कुमार और सफाई कर्मचारी शिवकुमार को कुछ लोगों ने पीटा है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। बिहारीपुर में सफाई कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया और कोतवाली पहुंच गए। 

ये भी पढ़ें- UP: सद्दाम से निभाई दोस्ती… न खोली हिस्ट्रीशीट न लगाई चार्जशीट; किरकिरी के बाद अब बरेली पुलिस करेगी ये काम

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर कर्मचारी और ड्राइवर को पीटने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो शहर में सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दरगाह की ओर से एक कार निकलने के दौरान कूड़ा गाड़ी से रास्ता बंद होने पर यह विवाद शुरू हुआ था। सफाई कर्मचारी फिलहाल कोतवाली में तहरीर देने गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *