
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में एक युवक ने मनमाफिक दहेज न मिलने पर पहले रिश्ता तोड़ लिया। अब वह युवती की दूसरी जगह शादी तय नहीं होने दे रहा। जहां कहीं युवती के परिवार वाले शादी की बात करने जाते हैं, वहां कॉल और मैसेज करके वह रिश्ता तुड़वा देता है। इसका विरोध करने पर वह युवती के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कक्षा 12 की छात्रा है। आरोप है कुछ समय पहले युवती के परिजनों ने थाना भोजीपुरा के गांव पचतोर निवासी मनोज कुमार के साथ उसका रिश्ता तय किया था। रिश्ता तय होने के बाद लड़का और लड़की मोबाइल फोन पर बात करने लगे। आरोपी ने मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर उसका स्क्रीनशॉट ले लिया।