Bareilly: किसान की मौत प्रकरण में गिरफ्तारी के डर से नामजद पुलिसकर्मी फरार, एसपी देहात करेंगे विभागीय जांच

Policeman absconding after filing report in case of farmer death in Bareilly

बरेली में किसान की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई किसान की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नामजद व निलंबित पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं। एसपी देहात को उनकी विभागीय जांच सौंपी गई है। मामले की विवेचना एसएसपी दूसरे थाने से कराएंगे।

गांव आलमपुर में किसान संतोष शर्मा की पुलिस की पिटाई से मौत के मामले में दो दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे। साथ ही एंबुलेंस चालक समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपी पुलिसकर्मी तभी से लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह कानूनी जानकारों के संपर्क में रहकर बचने का जुगाड़ तलाश रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- जुआरी समझ किसान को पीटकर मार डाला: फड़ लूटकर दिवाली मनाना चाहती थी पुलिस, जुआरियों से महीना वसूलती थी ‘खाकी’

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा को दी गई है। भमोरा में दर्ज मुकदमे की विवेचना किसी दूसरे थाने से कराई जाएगी। थाना तय करने की जिम्मेदारी एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *