Bareilly: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, जालसाज भेज रहे ऐसे मैसेज

attempt to fraud in the name of Congress leader Dr KB Tripathi in bareilly

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग के डायरेक्टर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की जा रही है। डॉ. केबी त्रिपाठी ने बताया कि उनके नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि  पर फर्जी आईडी बनाकर कुछ शातिर लगातार परिचित लोगों से रुपये मांग रहे हैं। 

कुछ लोगों को पुराना फर्नीचर व अन्य तरह का सामान आदि बेचने के नाम पर व कई अन्य तरह के हथकंडे अपनाते हुए ऑनलाइन ठगी की कोशिश की जा रही है। जिन लोगों के पास इस तरह के मैसेज व कॉल आए, उन लोगों ने फोन पर कांग्रेस नेता से जानकारी की। तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

UP: बरेली कैंट में सेना के हवलदार ने साथी को मारी गोली, मौके पर मौत; देहरादून से वीआरएस लेने आया था सैनिक

डॉ. केबी त्रिपाठी का कहना है कि जालसाज के लोग उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने एसपी सिटी राहुल राठी को लिखित शिकायत दी। एसपी सिटी के निर्देश पर कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कांग्रेस नेता ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मैसेज आने पर वे सावधान रहें और किसी के बहकावे में न आएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *