
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में सट्टेबाजों की बातचीत के ऑडियो में फंसे एसओजी के सिपाही मोहित और शकील को निलंबित कर दिया गया है। दोनों ही एसपी सिटी राहुल भाटी की जांच में दोषी पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। कॉल रिकॉर्ड में फंसने के बाद दोनों सिपाहियों ने स्वीकार किया कि वह मुखबिरी के लिए इनसे बात करते थे। अफसरों को इसकी जानकारी न होना इनके फंसने की वजह रहा।
वायरल ऑडियो में हजियापुर के सट्टेबाज आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। वह एसओजी के सिपाही मोहित शर्मा और शकील को रकम देने का दावा कर रहे थे। एक जुआ खेलने का ऑडियो भी वायरल हुआ था। खबरें प्रकाशित होने पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने एसपी सिटी राहुल भाटी को जांच सौंपी थी।
ये भी पढ़ें- UP: 14 साल की लड़की से दरिंदगी की कोशिश, लोगों ने आरोपी को मौके से पकड़ा, पिटाई कर पोती कालिख
आईजी डॉ. राकेश सिंह ने एसओजी टीम को तलब कर पूरी जानकारी ली थी। साफ किया था कि अगर जांच में दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी को जांच मिलने के बाद बारादरी थाना पुलिस ने बातचीत करने वाले दोनों सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। कुल चार सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।