Bareilly: ‘एक गाड़ी चलवाने के एवज में तीन हजार रुपये प्रतिमाह’, चिकित्साधिकारी पर कमीशन मांगने का आरोप

Bithri medical officer accused of asking for bribe in bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बरेली के बिथरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर कमीशन के खेल का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते दिनों कैंटीन संचालिका के ढाई लाख रुपये बकाया भुगतान के बदले 40 फीसदी कमीशन का आरोप लगा था। वहीं, अब बिथरी चिकित्साधिकारी पर प्रतिमाह एक वाहन संचालन के बदले तीन हजार रुपये मांगने का आरोप है। इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

मंगलवार को वायरल वीडियो बिथरी सीएचसी चिकित्साधिकारी और ठेकेदार का बताया जा रहा है। इसमें ठेकेदार एक लॉग बुक पर हस्ताक्षर न करने की बात चिकित्साधिकारी से कह रहा है। इसी बीच डॉक्टर बताते हैं कि बीते दिनों जब एक गाड़ी ठेके पर चल रही थी तब उन्होंने तीन बिल पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि, उन्होंने प्रकरण पर बाद में सुनवाई की बात कहकर ठेकेदार को बाहर निकाल दिया। 

डोहरा निवासी ठेकेदार ओम प्रकाश के वायरल वीडियो में आरोप है कि चिकित्साधिकारी प्रति गाड़ी दस हजार रुपये मांग रहे हैं। आरोप है कि चिकित्साधिकारी सही तरीके से बात नहीं करते। रुपये लिए बगैर बिल पर हस्ताक्षर नहीं करते। मामले में चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक से बात की गई तो उन्होंने प्रकरण की जानकारी से इनकार किया है। कहा कि बुधवार को वह ठेकेदार से बात करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *