Bareilly: अफसरों ने जिले में छुट्टा पशुओं की संख्या 387 बताई, पशुधन मंत्री बोले- आपके आंकड़े झूठे

Livestock Minister Dharampal Singh angry over false report of officers in Bareilly

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने की समीक्षा बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के सामने शनिवार को जब अफसरों ने बरेली जिले में छुट्टा पशुओं की संख्या सिर्फ 387 बताई तो वह बिफर पड़े। मंडल भर से आए मुख्य चिकित्साधिकारियों की ओर मुखातिब होकर बोले, ‘आपके आंकड़े झूठे हैं।’ अपर निदेशक निदेशक पशु पालन से पूछा, आप क्या कर रहे हैं?’ 

फिर अफसरों से कहा कि अगर आप लोग सुधरे नहीं और बार-बार फर्जी आंकड़े पेश किए तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। कार्रवाई होगी।’ उन्होंने निर्देश दिए कि बीडीओ और चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र का दौरा करें। गो आश्रय स्थल बनवाएं। छुट्टा पशुओं की समस्या से राहत दिलाएं। शासन की यह प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें- UP: इस शहर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कार्रवाई से मची खलबली; जांच-परख कर ही खरीदें प्लॉट

विकास भवन सभागार में निराश्रित गोवंश को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में धर्मपाल सिंह ने सबसे पहले पशुओं में फैल रहे लंपी रोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लंपी फैला था। अबकी बार पूर्वांचल के जिलों में यह फैला है लेकिन इसे पश्चिमी उतर प्रदेश की ओर नहीं आने देना है। बीमारी रोकने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *