Baran News: बारां के मोग्गियां बस्ती में देर रात्रि को आपस में हुए लड़ाई झगड़े के बाद एक दूसरे के घरों में आग लगा दी.आग की सूचना अटरू पुलिस को लगी तो पुलिस ने नगरपालिका की दमकल बुलवाकर आग पर काबू पाया गया.
पुनः पंचायत आयोजित की गई
अटरू थाना एएसआई महेश मेहता ने बताया कि शुक्रवार को समाज की आपसी पंचायत हुई थी, जिसमे आपसी समझौता न होने से पुनः पंचायत आयोजित की गई. जहां एक ओर जानकीलाल मोग्गियां के पक्ष के लोग थे.
दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू
वहीं, दूसरी ओर कमलेश मोग्गियां जिनकी पंचायत में आपसी कहा सुनी लाठी भाटा जंग में बदल गई. वहीं, दोनो पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के घरों में आग लगा दी, जिस पर पुलिस ने दोनो ओर से आगजनी व पत्थर बाजी करने के मामलें मे दर्जन भर नामजद एवं 20-25 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं, दमकल की मदद से देर रात्रि को आग पर काबू पाया गया.
गैंगरेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बारां के अटरू के पास नेशनल हाइवे-90 पर दंपती को रोककर पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ सामूहिक ज्यादती के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.दो साल पहले वारदात हुई थी, जिसमें गैंगरेप के चार आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं.
अटरू सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि 13 मार्च 2021 की रात को दंपती बाइक से बारां की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में पांच आरोपियों ने उनको रोक लिया. पति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी से सामूहिक ज्यादती की. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, मामले में कालारेवा निवासी मुकेश पुत्र प्रहलाद मोग्या वारदात के बाद ही फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan weather: पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में मौसम की बदली चाल, जानें क्या हैं आने वाले दिनों के हालात