Baran: बारां जिले में पिता – बेटी के रिश्ते को तार- तार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में बारां जिले के थाना क्षेत्र सीसवाली के गांव बालदडा में पिता पर एअपनी 10 साल की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पिता के खिलाफ थाना सीसवाली में रेप प्रकरण के तहत मामला भी दर्ज किया गया. यह मामला नाबालिग की मां ने ्अपने पति के खिलाफ सीसवाली थाने में दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामले की जांच कर रही है.
#Baran #सीसवाली बाप बेटी का रिश्ता हुआ तार-तार
पिता ने नाबालिग 10 वर्षीय बेटी कें साथ किया दुष्कर्म, आरोपी पिता को डिटेन कर पुलिस कर रही है पुछताछ, सीसवाली थाना क्षेत्र का है मामला @BaranPolice @mehta5_ram #RajasthanNews #TodayNews #RajasthanWithZee
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 15, 2024
बता दें कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और श्योजीलाल मीणा, वृताधिकारी वृत अन्ता, के निर्देशन में थाना राजेंद्र प्रसाद मीणा थानाधिकारी सीसवाली के नेतृत्व में प्रकरण का 24 घंटे के अंदक मामले का शीघ्र खुलासा किया. प्रकरण का आरोपी पिता राजेश उर्फ राजू राव ,पुत्र भैरूलाल, साल निवासी बालदडा थाना सीसवाली जिला बारां को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है.