Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के खूंटा चतरा गांव में रहने वाले 30 वर्षीय गट्टू पिता खातू गरासिया ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी.
परिजनों ने पुलिस को दी
परिजनों को जब गट्टू लटका मिला तो उसे फंदे से उतारकर चिकित्सालय लाए जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी.
शव का पोस्टमार्टम कराया
जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया,आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बांसवाड़ा की और खबरें पढ़ें…..
बांसवाड़ा जिले के सुंदनपुर – गोरडी गांव के बीच में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी,इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
चिकित्सालय में घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे उदयपुर रेफर किया गया है. इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने घायल के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है.