बांकेबिहारी के दर्शन के लिए तीन किमी लंबी कतार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वीकेंड होने के कारण भीड़ का दबाव अधिक रहा। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कराकर लाइन लगवाई, लेकिन जनसैलाब के आगे सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। कुछ ही घंटों में ढाई से तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। श्रद्धालुओं को अपने आराध्य के दर्शन के लिए लाइन में लगभग ढ़ाई घंटे तक लगना पड़ा तब जाकर दर्शन हुए।