रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 291 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आज से यानी की 9 मई से आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं आप इन पदों पर 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए RBI के ऑफियल वेबसाइट पर भी विडिट कर सकते हैं।
अगर आपका भी सपना बैंक में नौकरी पाने का है, तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता बै। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी कर आप अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं। बता दें कि RBI ने ऑफिसर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। हालांकि इनका एप्लीकेशन लिंक आज यानी की 9 मई को एक्टिव हो गया है। ऐसे में अगर आप भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाले गए पदों के लिए एलिजिबल हैं, तो फौरन इन पदों पर अप्लाई कर दें। यह पद ग्रेड बी ऑफिसर के हैं। इस रिक्रूमेंट ड्राइव के जरिए करीब 250 से भी अधिक पद भरे जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रेड बी ऑफिसर पद पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आप आज यानी की 9 मई से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 9 जून है। इसलिए आरबीआई में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले फॉर्म भर दें। क्योंकि लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 291 पद भरे जाएंगे। RBI के इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपए फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा। हालांकि कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद इन पदों पर चयन किया जाएगा। योग्यता संबंधी डिटेल्स की अधिक जानकारी के लिए आप RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले RBI आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर Opportunities के ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर Vacancies नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
अब यहां से RBI ग्रेड बी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 नाम का नोटिस सेलेक्ट करें।
नोटिस को अच्छे से पढ़ने के बाद एलिजबिलिटी चेक कर लें।
फिर Apply Online पर क्लिक कर सभी डिटेल्स भर दें।
अब जरूरी दस्तावेज और फोटो व सिग्नेचर की कॉपी स्कैन करके अपलोड कर दें।
एप्लीकेशन फीस भरने के बाद फॉर्म जमा कर दें।