Bangladesh Elections| बांग्लादेश में चुनाव की निगरानी के लिए भारत से Election Commission के तीन सदस्य ढाका पहुंचे

ढाका। बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव की निगरानी के लिए भारत से तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक शुक्रवार को ढाका पहुंचे।
मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया है और वह 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान कर चुकी है।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ढाका पहुंचा, जबकि विभिन्न देशों के 122 अन्य पर्यवेक्षक सात जनवरी को होने वाले मतदान से पहले यहां आने वाले है। संयुक्त राष्ट्र ने चुनाव पर बारीकी से नजर रखने की बात कही है।

विदेश सचिव मसूद बिन मोमिन ने बृहस्पतिवार देर रात संवाददाताओं से कहा, “अब तक 60 विदेशी पर्यवेक्षक या विशेषज्ञ यहां आ चुके हैं और कुल मिलाकर 127 के आने का कार्यक्रम है। इसके अलावा, 73 विदेशी पत्रकारों को मान्यता प्राप्त हुई है और उनमें से 17 पहले ही आ चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक राजधानी ढाका और देश में अन्य जगहों पर चुनावों की निगरानी करेंगे।

अन्य चुनाव पर्यवेक्षकों में यूरोपीय संघ, राष्ट्रमंडल, अमेरिका स्थित इंटरनेशनल रिपब्लिकन इंस्टीट्यूट (आईआरआई) और नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट (एनडीआई), साउथ एशिया डेमोक्रेटिक फोरम (एसएडीएफ) और अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के सदस्य शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा था कि संयुक्त राष्ट्र “(चुनाव) प्रक्रिया पर करीबीनजर रख रहा है, और हमें उम्मीद है कि सभी चुनाव पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *