Banda: मातृ पूजन में खाना खाने से छह बीमार, मासूम की मौत, फूड प्वाइजनिंग के कारण बिगड़ी सबकी तबीयत

Banda: Six fell ill after eating food during Matri Puja, innocent died

मरीज अस्पताल में भर्ती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांदा जिले के बबेरू में शादी समारोह में मातृ पूजन (मायन) में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ गई। उपचार के दौरान पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। अन्य सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई गई है।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याव गांव निवासी चेतन के बेटे धनराज की शादी है। मंगलवार की रात मातृ पूजन में शामिल होने के लिए रामकरन प्रजापति (36) पत्नी और बच्चों के साथ गए थे। रात में खाना खाकर लौटने पर रात 11 बजे के बाद उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गए। रामकरन, पत्नी सुशीला (32), पुत्री अन्नपूर्णा (5), दिव्या (9), नेहा (14), धनराज (12) की हालत खराब हो गई। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां अन्नपूर्णा ने दम तोड़ दिया। शेष सभी का इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्यों ने फूड प्वाइजिंग की बात कही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश ने भी इसकी पुष्टि की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *