BAN vs NZ Bangladesh Squad For ODIs Series: बांग्लादेश की टीम ने शनिवार को भारत के खिलाफ अपने सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की थी। हालांकि वह पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी थी, लेकिन वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उसके लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण रही। अब बांग्लादेश की टीम 21 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गई है।
इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश की टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह को वापस बुलाया गया है। वहीं चयनकर्ताओं ने विश्व कप से पहले शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और शोरफुल इस्लाम को आराम दिया है। शाकिब की अनुपस्थिति में लिटन दास बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे।
जाकिर हसन, रिशाद हुसैन और खालिद अहमद को मिली जगह
टीम से शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन और मोहम्मद नईम को बाहर कर दिया गया है, जबकि जाकिर हसन, रिशाद हुसैन और खालिद अहमद की अनकैप्ड तिकड़ी को नेशनल टीम का कॉल मिला है। चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा- “खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय भारत में विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के जरिए हम इस प्रमुख आयोजन से पहले कुछ अन्य खिलाड़ियों पर भी नजर डाल सकेंगे।”
Bangladesh prioritize workload management ahead of #CWC23 by resting key players for the first two ODIs against New Zealand 👀
– विज्ञापन –Details 👇 https://t.co/zoyLSR6esi
— ICC (@ICC) September 16, 2023
इससे पहले जाकिर को मार्च में आयरलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें चोट लग गई। खालिद ने अपने लिस्ट ए करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि रिशाद बॉलिंग अटैक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं तमीम की बात की जाए तो उन्होंने 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि अगले ही दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए मना लिया था। फिर 3 अगस्त को तमीम ने बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह भी बताया कि था वह चोटों से उबरने के लिए एशिया कप में नहीं खेलेंगे।
इसके अलावा महमुदुल्लाह मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी बार खेलने के बाद वापस लौट आए हैं। इबादत हुसैन और नजमुल हुसैन शान्तो चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:
लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, अनामुल हक, तौहीद हृदॉय, महमुदुल्लाह, नुरुल हसन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तनजीद हसन तमीम, जाकिर हसन, रिशाद हुसैन और सैयद खालिद अहमद