सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
बलिया में 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुए फर्जीवाड़े में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है लिपिक से पूछताछ में 10 अन्य दलालों के नाम भी प्रकाश में आए हैं जिनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
मामले में दो अधिकारियों और दो कर्मचारियों के साथ 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो एडीएओ, एक लिपिक और एक वीडिओ को निलंबित किया जा चुका है। गिरफ्तार पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का वरिष्ठ सहायक के भी निलंबन की संस्तुति कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने ब्लॉकवार जांच शुरू कराई तो 537 शादियों में 240 फर्जी मिली थीं।
जांच में यह बात भी सामने आई कि योजना में विभागीय कर्मियों व दलालों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया। इस मामले में मनियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।