Bahraich: नेपाल सीमा पर खोली गई एसएसबी की चार नई चौकियां, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

Four new security chuakis will be open on India Nepal border in Bahraich.

सुरक्षा चौकी का उद्घाटन करते आईजी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेपाल सीमा पर सुरक्षा चाकचौबंद करने के लिए केंद्र सरकार ने चार नई चौकियां खोलने को मंजूरी दी थी। सोमवार को इन चौकियों का उद्घाटन एसएसबी के आईजी द्वारा किया गया। इन चौकियों के खुलने से सीमा पार से होने वाली तमाम प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी।

एसएसबी के आईजी रतन संजय ने सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर चार नई सीमा चौकियों का उद्घाटन किया। एसएसबी की यह चार नई चौकियां पचपकरी, रंजीतबोझा, निविया और मानवरिया में बनाई गई हैं। आईजी रतन संजय ने बताया कि नेपाल सीमा की खुली सीमा होने के चलते सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है।

ये भी पढ़ें – यूपी का मौसम: लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज से बारिश के आसार, 6 दिसंबर को होगी मिचौंग तूफान की वापसी

ये भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव परिणाम: बसपा के हाथ आई निराशा, मप्र-छत्तीसगढ़ में रही खाली हाथ, राजस्थान में नीचे गिरा ग्राफ

इसी के चलते सीमा पर एसएसबी का विस्तार करते हुए नई चौकियां खोलने का काम किया जा रहा है। पहले इन चार जगहों पर वैकल्पिक रूप से सीमा चौकियां बनाई गई थीं लेकिन अब इनको परमानेंट सीमा चौकी का रूप दिया गया है।

इस मौके पर एसएसबी 42 वाहिनी के सहायक कमांडेंट बासुकी नंदन पांडेय सहित जवान, अधिकारी, सभासद मनोज प्रजापति, ध्रुव वर्मा, प्रशांत मदेशिया व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *