मो. इकराम/धनबाद. बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री इस साल नवंबर और दिसंबर में झारखंड आ रहे हैं. नवंबर में बाबा रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में हनुमंत कथा कहेंगे और लोगों की अर्जी सुनेंगे. जबकि दिसंबर में बाबा धनबाद आएंगे. विधायक ढुल्लू महतो के निमंयत्र पर धीरेंद्र शास्त्री ने 3-4 दिसंबर को बाघमारा स्थित रामराज मंदिर चिटाही धाम आने की हामी भरी है. यहां दो दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान भक्तों की पर्ची भी निकाली जाएगी.
विधायक ढुल्लू महतो ने लोकल 18 बताया कि धनबाद के लोगों को बेसब्री से बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री का इंतजार है. बाबा साल के अंत में यहां आ रहे हैं. धनबाद के लोगों में उनके प्रति गहरी आस्था है. यहां उन्हें मानने वाले भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं. बाबा ने 3-4 दिसंबर को यहां आने की बात कही है. यहां के रामराज मंदिर चिटाही धाम में बाबा का आगमन होगा. यहां बाबा लोगों को हनुंत कथा सुनाएंगे. साथ ही लोगों की पर्ची भी निकालेंगे.
चल रही है तैयारी
महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारी जा रही है. सोशल मीडिया सहित अन्य मंचों से इस संबंध में जानकारी साझा की जा रही है. अभी से लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है. उम्मीद है की भारी संख्या में लोग बाबा को सुनने पहुंचेंगे. बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो ने हाल ही में अपनी अध्यात्मिक यात्रा के दौरान बागेश्वर धाम का दौरा किया था. वहीं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की थी.
.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 10:34 IST