अभिनव कुमार/दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सीईटी-बीएड-2024 में नामांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया के तहत सीईटी-बीएड- 2024 में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं को पहले प्रवेश परीक्षा देनी होगी. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. हालांकि विश्वविद्यालय ने परीक्षा शुल्क में कोई अतिरिक्त बढ़ोतरी नहीं की है. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीईटी-बीएड- 2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी. 5 मई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.
21 मई से छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को राजभवन की ओर से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसमें सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं को 1000 रुपए, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को 750 रुपए एवं एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित की गई.
उन्होंने बताया कि 5 से 11 में तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है. सभी छात्र-छात्राओं का हाल में ऑनलाइन आवेदन ही देना होगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. कोई ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो 5 से 11 तक में तक उसमें सुधार कर सकते हैं. वहीं 21 मई से छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
30 मई है दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा का प्रस्तावित तिथि
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि राज्य भर के 13 विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर प्रवेश परीक्षा ली जा रही है. जिसमें पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि, पटना, मुंगेर विवि, पाटलिपुत्र विवि, पूर्णिया विवि, टीएमबीयू भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया शामिल है. इन विश्वविद्यालयों के अधीन आने वाले कॉलेजों मेंदो वर्षीय बीएड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होना है दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि फिलहाल 30 मई है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Education, Local18
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 19:52 IST