रूपांशु चौधरी/हजारीबाग : देश में एक ओर रोजगार के मौके कम होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्टार्टअप का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन लोग अपने किसी यूनीक आइडिया के साथ कोई न कोई स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं. ऐसे ही हजारीबाग के रहने वाले शुभम कुमार ने कच्चा चिकन और मटन को घर तक डिलीवरी करने के लिए कंपनी की शुरुआत की है. अभी यह कंपनी झारखंड के हजारीबाग शहर में काम कर रही है. इस कंपनी का नाम मैजिक मीट है.
शुभम बताते हैं कि बड़े-बड़े शहरों में घर में उपयोग होने वाले सामान की डिलीवरी करने के लिए कई कंपनियां काम कर रही हैं. लेकिन इनमें बहुत कम कंपनियां ऐसी हैं जो कच्चा चिकन, मटन, फिश को घर तक पहुंचती हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए मैजिक मीट की शुरुआत की गई. इसके लिए हमने एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया है . जिसके माध्यम से लोग चिकन, फिश, मटन, सीफूड ऑर्डर कर सकते हैं.
लोकल दुकानदारों से किया टाई-अप
शुभम ने आगे बताया कि उनके ऐप पर कई प्रकार के कच्चे मीट की सुविधा उपलब्ध हैं. अगर किसी को केवल चिकन के लेग पीस चाहिए तो वो भी ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं. ये सुविधा कच्चे मटन में भी हैं. अभी रोजाना 25 किलो चिकन, 10 किलो मटन की बिक्री ऐप के माध्यम से हो रही है. उत्पादों का दाम बाजार मूल्य के हिसाब से तय किया जाता है. साथ ही इस ऐप के माध्यम से ताजा नॉनवेज आइटम ग्राहकों को सप्लाई किए जाते हैं. . मीट की सप्लाई के लिए कई लोकल दुकानदारों टाई-अप भी हम लोगों ने किया किया है.
यूट्यूब से सीखा मोबाइल ऐप बनाना
शुभम ने कि बताया की वह बीकॉम के छात्र है. ऐसे में मुझे मोबाइल ऐप और वेबसाइट की कोई जानकारी नहीं थी. मैने यूट्यूब का सहारा लेते हुए अपने कंपनी के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट तैयार किया. मैजिक मीट का ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर अब उपलब्ध है. रोजाना लगभग 35 से 40 ऑर्डर अभी आ रहे हैं. जैसे-जैसे लोगो तक इसकी जानकारी पहुंचेगी ऑर्डर की संख्या में भी इजाफा होगा.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 18:15 IST