
आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट से दो मार्च से उड़ान की उम्मीद है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत विकसित मंदुरी एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने की कवायद शासन स्तर से तेज हो गई है। संभावना है कि पहले चरण में दो मार्च को अलीगढ़ से आजमगढ़ के लिए विमान उड़ान भरेगा। उधर, शासन से भी दो मार्च तक मंदुरी एयरपोर्ट को पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए निर्देश मिला है।
सपा सरकार ने 2005 में मंदुरी हवाई पट्टी का प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद इसका निर्माण हुआ था। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने रीजनल कनेक्टिविटी योजना में इसे शामिल किया। अगस्त 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही मंदुरी हवाई अड्डे का शिलान्यास किया। वर्ष 2019-20 में ही इसका निर्माण पूरा होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते रनवे विस्तारीकरण आदि कार्य समय से पूरा नहीं हो पाया। 20 करोड़ से अधिक लागत से बनने वाले एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो गया है।