Azamgarh Accident: सड़क हादसे में गई युवक की जान, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Youth died after hit by unknown vehicle in Azamgarh

azamgarh news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर कोतवाली के हाफिजपुर चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

यह है मामला

कंधरापुर थाना के इसहाकपुर गांव निवासी राहुल यादव 19 पुत्र मुन्नू यादव पैदल ही किसी काम से हाफिजपुर चौराहे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन बताई गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वह आईटीआई का छात्र था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *