
छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में तमसा नदी में स्नातक की छात्रा का शव मिला। सोमवार को कोचिंग के लिए निकली थी। तब से लापता थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोहनाठ गांव निवासी महेंद्र पांडेय स्थानीय तहसील में अधिवक्ता हैं। वे सिधारी थाना क्षेत्र के परानापुर गांव के गंगोत्री नगर स्थित मकान में सपरिवार रहते हैं। उनकी बेटी रिया पांडेय (17) स्नातक की छात्रा थी। सोमवार को वह घर से कोचिंग के लिए निकली लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश में जुटी थी पुलिस
परिजनों की ओर से सिधारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। छात्रा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच मंगलवार रात में भदुली के पास तमसा नदी में छात्रा का उतराया हुआ शव दिखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचीा पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त रिया के रूप में की।