हाइलाइट्स
रामलीला में राहुल बुचर, पूनम ढिल्लों, और सांसद रवि किशन जैसे अभिनेता अभिनय करेंगे.
राम कथा पार्क में अयोध्या की रामलीला होने जा रही है.
अयोध्या. रामलला की नगरी अयोध्या में भव्य रामलीला होने जा रही है. जो कि 14 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक चलेगी. रामलीला में कई नामचीन हस्तियां भगवान राम के जीवन पर आधारित तमाम लीलाओं का मंचन करेंगी. इसमें राहुल बुचर, पूनम ढिल्लो, लीली सिंह, भाग्यश्री, हास्य कलाकार सुनील पॉल और सांसद रवि किशन जैसे अभिनेता अभिनय करेंगे. इस बार कथा पार्क में होगी, जिससे ज्यादा संख्या में दर्शक इसका लुत्फ उठा सकेंगे.
अयोध्या की रामलीला के नाम से मशहूर फिल्मी सितारों की रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर से शुरू होगा. इसमें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अयोध्या की रामलीला में रावण दहन भी करेंगे. अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक राम कथा पार्क में अयोध्या की रामलीला होने जा रही है. जो शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगी.
रामलीला में नजर आएंगे फिल्मी अभिनेता
अयोध्या की रामलीला का प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा. पिछले साल 25 करोड़ लोगों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था. उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को शुभारंभ के मौके पर मैंने प्यार किया फिल्म की अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ कई बड़े फिल्म स्टार इस बार रामलीला में नजर आएंगे. इसमें गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन निषाद राज की भूमिका में नजर आएंगे. अहिरावण की भूमिका में रजा मुराद तो पूनम ढिल्लो इस बार शबरी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
बीते साल वर्चुअली 25 करोड़ लोगों ने देखा
रामलीला में हास्य कलाकार सुनील पाल नारद मुनि की भूमिका निभाने वाले हैं. माता सीता का किरदार फिल्म अभिनेत्री लिल्ली सिंह करेंगी. भगवान राम का पात्र राहुल बूचर करेंगे. सुभाष मलिक ने कहा कि कोरोनाकाल से शुरु हुई इस रामलीला में वर्चुअल तौर पर बड़ी संख्या में लोग जुड़ते चले आए हैं. साल 2020 में 20 करोड़ लोगों ने अयोध्या की रामलीला देखी थी. 2021 में 22 करोड़ और 2022 में 25 करोड़ लोगों ने वर्चुअल तौर पर राम अयोध्या की रामलीला को देखा था इस बार प्रयास है कि 50 करोड़ लोग अयोध्या की रामलीला से जुड़ सकें.
.
Tags: Ayodhya Ramleela, Ram mandir news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 17:06 IST