सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः 500 साल के संघर्ष के बाद रामलला का मंदिर बनकर तैयार है. मंदिर में प्रभु राम 18 जनवरी को ही स्थापित हो गए हैं. अब 22 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चलेगा और 22 जनवरी को दोपहर 12:20 पर आराध्य के आंखों की पट्टी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खोलेंगे. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच कर गिद्धराज जटायु समेत राम मंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवकों को भी श्रद्धांजलि देंगे.
दरअसल राम मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री मोदी भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले जटायु की मूर्ति का शिलान्यास करेंगे. वहीं पर राम मंदिर आंदोलन में शहीद कार सेवकों की स्मृति में लगाए गए जटायु की प्रतिमा पर ही शहीद कारसेवकों को श्रद्धांजलि देंगे. शहीद कारसेवकों के परिवार में प्रधानमंत्री के द्वारा लिए गए इस निर्णय से उत्साह का माहौल बना हुआ है.
बहन पूर्णिमा कोठारी भी अयोध्या पहुंची
राम मंदिर आंदोलन में शहीद कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी भी अयोध्या पहुंची हुई है. प्रधानमंत्री के द्वारा शहीद कार सेवको को श्रद्धांजलि दिए जाने पर पूर्णिमा कोठारी उत्साहित दिखी. पूर्णिमा कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का निर्माण कराकर ही बहुत बड़ी श्रद्धांजलि कार सेवकों को दी है. समस्त अनुष्ठानों में शहीद कार सेवकों का नाम भी लिया जा रहा है.
मंदिर निर्माण से पूरी हुई बलिदान की सार्थकता
पूर्णिमा कोठारी ने भावुक होते हुए कहा कि आज भैया के बलिदान को 33 वर्ष हो चुके हैं और 33 वर्ष पश्चात उनके बलिदान की सार्थकता मंदिर निर्माण के साथ दिख रही है. मेरे दोनों भाइयों ने जिस कार्य के लिए अपना बलिदान दिया वह कार्य आज संपन्न हो रहा है. पूर्णिमा कोठारी ने कहा कि मेरा सपना प्रधानमंत्री से मिलना था और उन्हें मैं दंडवत प्रणाम करना चाहती थी, उन्होंने मेरा वह सपना पूरा कर दिया. जिसकी मुझे आशा नहीं थी. राम मंदिर के सपने को लेकर मेरे माता-पिता इस दुनिया से चले गए. मुझे भी लग रहा था कि मैं यह सपना साकार होते देख नहीं पाऊंगी लेकिन आज प्रधानमंत्री ने वह सब संभव करके दिखाया है.
कार सेवकों के परिजनों के लिए सुखद पल
राम मंदिर आंदोलन में शहीद होने वाले कार सेवक के परिजन रविंद्र धनकर ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में कार सेवा के दौरान हमारे बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद धनकर शहीद हुए थे. आज प्रधानमंत्री राम मंदिर के उद्घाटन में आ रहे हैं. हमें सौभाग्य मिला है कि वहां जाएंगे और उनसे मिलेंगे. आज हमारे भाई की शहादत काम आ गई. राम जन्मभूमि परिसर में कारसेवकों को कि स्मृति में जटायु की प्रतिमा को उद्घाटन करेंगे और शहीद परिवार से मिलेंगे यह हमारे लिए बहुत ही सुखद पल होगा.
.
Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 13:18 IST