Ayodhya Ram Mandir: हरियाणा की बहू अयोध्या में चित्रकारी में लेगी भाग, चयन होने पर घर में खुशी का माहौल

फतेहाबाद. श्रीराम जन्मभूमि को लेकर देश-विदेश में चर्चित श्रीराम की नगरी अयोध्या में सांस्कृतिक कला विधाओं का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा. स्वदेश भारत को अयोध्या की कला, संस्कृति और पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से स्वदेश संस्थान भारत सागर कला भवन, अयोध्या द्वारा चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, क्राफ्ट, नृत्य और काव्य जैसी सांस्कृतिक कला विधाओं का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर की महिला का भी चयन हुआ है. टोहाना के रामनगर की रहने वाली कला आर्टिस्ट डॉ नेहा बत्रा अयोध्या के सरयू तट पर रामायण पर आधारित चित्रकारी में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेगी.

जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में देश के बेहतरीन 100 कलाकारों का चयन किया गया है, जिसमें हरियाणा से कुल आठ कलाकारों का चयन हुआ है. इसमें फतेहाबाद जिले से एकमात्र टोहाना के रामनगर क्षेत्र के रहने वाले इंद्रजीत बत्रा की पत्नी डॉ नेहा बत्रा को चित्रकला व हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी के लिए अयोध्या में आमंत्रित किया गया है. टोहाना के लिए बड़ी ही सौभाग्य की बात है कि डॉ नेहा बत्रा की कला को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रदर्शन करने का मौका मिला है. इस कला महाकुंभ में देश-विदेश से आए कलाकारों की कलाओं का भी परिचय करवाया जाएगा.

जींद में कला अध्यापक के पद पर कार्यरत
उल्लेखनीय है कि डॉ नेहा बत्रा ललित कला में पीएचडी कर चुकी हैं. टोहाना से कुछ दूरी पर स्थित जींद जिले के कालवन के सरकारी राजकीय विद्यालय में कला अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. नेहा बत्रा को शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा शिक्षा रत्न के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है, जबकि कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कला उत्सवों में भी वह सम्मानित हो चुकी है.

महाकुंभ में भेजी पेंटिंग का हुआ चयन
गौरतलब है कि डॉ नेहा बत्रा ने अयोध्या में आयोजित होने वाले उपरोक्त महाकुंभ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए स्वयं द्वारा तैयार की गई पेंटिंग भेजी थी. टीम द्वारा उसके द्वारा तैयार की गई पेंटिंग का अवलोकन करने के उपरांत उनका चयन किया गया. डॉ नेहा बत्रा वहां आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए यहीं से तैयार कर कुछ पेंटिंग अपने साथ लेकर जाएगी. साथ ही अयोध्या जाकर मौके पर भी पेंटिंग बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित करेंगी. इस अवसर पर आयोजित समारोह में डॉ नेहा बत्रा को अतिथियों द्वारा अयोध्या कला रत्न सम्मान से भी नवाजा जाएगा.

Tags: Ayodhya ram mandir, Fatehabad news, Haryana news, Ram Mandir ayodhya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *