Ayodhya Ram Mandir: सवाईमाधोपुर के नगरपालिका मुख्यालय बौंली के बस स्टैंड तिराहे पर विगत रात भजन संध्या का आयोजन किया गया.भारत विकास परिषद एवं आमजन के द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या में सूबे के ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा.कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी.जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे.कई आधुनिक भजनों पर पूरा पंडाल के थिरकने लगा.
कार्यक्रम का शुभारंभ लुनेरा आश्रम के संत श्री विवेकानंद जी महाराज,मोडेश्वर डूंगरी के संत श्री भानानंद जी महाराज,नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी,SDM विनीता स्वामी, तहसीलदार गणराज बडगोती,SHO हरलाल मीणा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया.
शाखा सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों व गायक कलाकारों का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम निवाई से आए महेश खंडवाल ने “गणपति ने प्रथम मनावा रे”सुनाकर वाह वाही लूटी. इसके बाद “राम आए हैं आए हैं” सुनाकर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
स्थानीय गायक कलाकार भरत लाल गुर्जर ने कारसेवकों के त्याग व बलिदान से जुड़ी हुई गाथा को भजन के माध्यम से सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया.जयपुर से आई मीनू जायसवाल ने बजरंगबली,बाबा श्याम के भजन सुनाकर जमकर दाद लूटी.
इसके बाद “राम जी बौली आएंगे”भजन सुना कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया.कार्यक्रम के अंत में विजय मंत्र,हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक गायन किया गया.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज,जान लें घर की छत पर ध्वज लगाने का नियम