Ayodhya Ram Mandir| रामलला के दर्शन करने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भीड़ के कारण एंट्री पर लगी रोक, बंद किए गए प्रवेश द्वार

ram mandir crowd

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

आम जनता के लिए मंदिर के लिए मंदिर के द्वार 23 जनवरी से खोले गए हैं। रामलला के दर्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह से ही लोग मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए थे। सुबह 10 से 11 बजे के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ बेहद अधिक हो गई।

अयोध्या में बनें राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण मंदिर में एंट्री बंद कर दी गई। श्रद्धालुओं को राम मंदिर की प्रवेश द्वार पर रोका जा रहा है क्योंकि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बहुत अधिक भीड़ हो गई है। मंदिर की गर्भ ग्रह में श्रद्धालुओं का तांता लगातार लगा हुआ है। बता दें कि 22 जनवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का उद्घाटन किया है जिसके बाद श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन करने के लिए उतावले हो रहे थे। यही कारण है कि मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है।

आम जनता के लिए मंदिर के लिए मंदिर के द्वार 23 जनवरी से खोले गए हैं। रामलला के दर्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह से ही लोग मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए थे। सुबह 10 से 11 बजे के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ बेहद अधिक हो गई। ऐसे भी मंदिर में भक्तों की एंट्री को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं ने मीडिया को बताया कि रामलला के दर्शन करने के लिए इंतजार करना पड़े तो इसमें भी कोई शिकायत हमें नहीं होगी। श्रद्धालुओं का कहना है कि अगर हम शांति से चलेंगे तो हमें एंट्री जल्दी मिल जाएगी। बता दें कि मंदिर में एंट्री के लिए लंबी कतार लगी हुई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी लगातार इंतजाम करने में जुड़ा हुआ है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *