
पीलीभीत में राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत से अयोध्या के लिए स्थानीय डिपो से एक बस का संचालन सोमवार से शुरू हो गया। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया। उधर, बदायूं से अयोध्या के लिए दो रोडवेज बसों का संचालन शुरू हुआ है।
पीलीभीत में सोमवार को गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने अयोध्या के लिए चलाई जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। शासन से आदेश आने के बाद विभाग द्वारा स्थानीय डिपो से एक बस को तैयार किया गया। बस में यात्रियों के लिए म्यूजिक सिस्टम को लगाया गया है, जिसमें पूरे रास्ते रामधुन व उनके गानों को चलाया जाएगा। साथ ही शीशे के पास में अयोध्या धाम का बोर्ड लगाया गया है।
यह बस पीलीभीत डिपो से रोजना सुबह नौ बजे नौगवां चौराहा, टाइगर तिराहा, आसाम चौराहा, पूरनपुर, सीतापुर, लखनऊ होते रात में नौ बजे अयोध्या पहुंचेगी। अगले दिन यह बस सुबह नौ बजे वहां से वापस आएगी। एआरएम पवन श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना बस सुबह नौ बजे चलाई जाएगी। सोमवार को स्थानीय डिपो से एक भी सवारी अयोध्या के लिए नहीं गई। हालांकि यहां से पूरनपुर, लखनऊ आदि की सवारियां मिल गईं।