Ayodhya Dham: प्रभु श्री राम के साथ अयोध्या में विराजेंगे और भी कई देवी-देवता, जानें कितने भगवानों का दर्शन कर पाएंगे आप

Ayodhya Dham: प्रभु श्री राम के साथ अयोध्या में विराजेंगे और भी कई देवी-देवता, जानें कितने भगवानों का दर्शन कर पाएंगे आप

Ayodhya Mandir Museum: अयोध्या में बनने वाला मंदिर म्यूजियम ऐसा दिखेगा.

खास बातें

  • टूरिस्ट प्लेस बन रहा है अयोध्या धाम.
  • भगवान राम के साथ विराजेंगे ये देवी-देवताएं.
  • ऐसा होगा अयोध्या का मंदिर संग्रहालय.

अंकित श्वेताभ: नए साल में देश के सभी सनातनियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं. लगभग 50 साल बाद भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) अगले महीने 22 जनवरी 2024 को होना है. इस दिन श्री राम को मंदिर के मूल गर्भ गृह में विराजमान किया जाएगा. ऐसे में मंदिर निमार्ण का काम अपनी पूरी रफ्तार पर है. इसके साथ अयोध्या नगरी में एक मंदिर संग्रहालय (Mandir Museum in Ayodhya) भी जल्द बनने वाला है.  ये प्रोजेक्ट सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project of Yogi Adityanath) है. राम मंदिर के साथ इस संग्रहालय से पूरी अयोध्या नगरी को एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या होगा इस संग्रहालय में खास.

Amavasya 2024: जानें अगले साल कितनी और कब-कब होगी अमावस्या, नोट कर लें सारी डेट्स

ऐसा होगा अयोध्या का मंदिर संग्रहालय | Ayodhya Mandir Museum

यह भी पढ़ें

अयोध्या पवित्र धाम में राम मंदिर के बाद एक खास और भव्य मंदिर संग्रहालय बनना है. ये सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मंदिर निर्माण पूरा होने को है और साथ में इस संग्रहालय के लिए सरयू नदी के तट पर जमीन की खोज तेज हो गई है. इस संग्रहालय के लिए 50 एकड़ की जगह को प्रस्तावित किया गया है. संग्रहालय निर्माण मशहूर वास्तुकार वृंदा सुमाया की निगरानी में होना है. इसमें हिन्दू धर्म के सभी मंदिरों, देवी-देवताओं और सभ्यताओं की झलक दिखाई जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

अयोध्या में विराजेंगे 33 करोड़ देवी-देवता | 33 Crore

श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में मंदिर और संग्रहालय निर्माण के बाद 33 करोड़ देवी-देवता यहां विराजेंगे. श्रद्धालुओं को एक ही शहर में सभी भगवानों का दर्शन हो पाएगा. मंदिर संग्रहालय में देश के सभी मंदिरों को दर्शाया जाएगा. साथ ही यहां 33 करोड़ देवी-देवताओं की झलक नजर आएगी. मंदिर संग्रहालय को 12 दीर्घाओं में बांटकर बनाया जाएगा. इसके अलावा राम मंदिर के सभी स्तंभों पर भगवान श्री राम की 6000 प्रतिमाएं बनाई जाएंगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *