Ayodhya Airport Inauguration: पीएम मोदी इस दिन करेंगे अयोध्या इंटरनेशन एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानें पहली उड़ान की तारीख

Ayodhya Airport Inauguration: अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख आई सामने, जाने किस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हवाई अड्डे की करेंगे शुरुआत.

News Nation Bureau | Edited By : Dheeraj Sharma | Updated on: 13 Dec 2023, 12:14:45 PM
PM Modi Will be Inaugurate Ayodhya International Airport

PM Modi Will be Inaugurate Ayodhya International Airport (Photo Credit: File)

highlights

  • अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख आई सामने
  • खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को करेंगे हवाई अड्डे का उद्घाटन
  • संबंधित अधिकारियों को 15 दिसंबर तक सभी काम पूरे करने के दिए निर्देश

New Delhi:  

Ayodhya Airport Inaugration: राम मंदिर को लेकर अयोध्या में इन दिनों तैयारियां जोरों पर हैं. नए साल की शुरुआत के साथ बरसों पुराना सपना भी साकार हो जाएगा. लेकिन इससे पहले एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल अयोध्या अंतरराष्ट्रीयर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख सामने आ गए हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 25 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. बता दें कि 2024 में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही यहां से उड़ानें भी शुरू कर दी जाएंगी. 

क्या है अयोध्या एयरपोर्ट का नाम?
अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी 25 दिसंबर को करेंगे. बता दें कि इस एयरपोर्ट का नाम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है. हवाई अड्डे का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके लाइसेंस की प्रोसेस भी चल रही है. एयरपोर्ट के बचे कामों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं. काम को 15 दिसंबर तक पूरा करने का भई निर्देश है. 

यह भी पढ़ें – UP: योगी सरकार ने पेश किया 28 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, कई बड़ी योजनाओं का किया एलान

इस दिन से उड़ सकती है पहली फ्लाइट
श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद नए वर्ष से ही इसकी उड़ाने शुरू होंगी. दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट को टिकटों की बुकिंग के लिए AYJ कोड भी इश्यू कर दिया है. माना जा रहा है कि इस हवाई अड्डे से पहली उड़ान 10 जनवरी को शुरू होगी. 

श्रीराम एयरपोर्ट से जुड़ी खास बातें
– पहले चरण के तहत 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का काम पूरा हो गया है. 
– दूसरे चरण में 3125 और तीसरे चरण में 3750 मीटर लंबा रन-वे तैयार हो जाएगा. 
– यहां से एयरबस-A 320 भी उड़ान भरने में सक्षम है. 
– हवाई अड्डे में दो टैक्सी-वे और एक एप्रेन का भी काम पूरा हो चुका है. 
– एयरपोर्ट पर मौजूद एप्रेन में एक समय पर चार हवाई जहाज खड़े हो सकते हैं. 
– एयरपोर्ट पर एक आइसोलेशन एरिया भी बनाया गया है. यहां पर इमरजेंसी के दौरान विमान खड़े हो सकेंगे. 
–  नाइट लैंडिंग और कोहरे से निपटने के लिए भी कैट-वन और रेसा फेसिलिटी की सुविधा मौजूद है. 

बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. इस दौरान संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द काम पूरा करने को भी कहा था.

 




First Published : 13 Dec 2023, 12:14:45 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *