
रामलला की मूर्तियों पर बोले चंपत राय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी से पहले किसी को भी पता नहीं चलेगा कि राम मंदिर में किस मूर्तिकार की मूर्ति विराजित हो रही है।
उन्होंने बताया कि नगर भ्रमण में भी आम लोग मूर्ति को देख नहीं सकेंगे। 23 जनवरी से जनता खुद दर्शन कर सकेगी।
ये भी पढ़ें – प्राण प्रतिष्ठा के लिए कितना तैयार राम मंदिर, ट्रस्ट ने जारी की नई तस्वीरें
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: अयोध्या में रोज 20 हजार भक्तों को दर्शन कराएगी भाजपा, वोट प्रतिशत बढ़ाने पर नजर
बता दें कि सोशल मीडिया पर गर्भगृह में भगवान श्रीराम की स्थापित होने वाली प्रतिमा को लेकर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिस पर सवाल उठ रहे हैं।
चंपत राय ने कहा कि 23 जनवरी से जनता खुद मंदिर में आकर दर्शन कर सकेगी। उन्होंने किसी भी मृर्तिकार का नाम लेने से इंकार कर दिया।