Ayodhya में लगातार शानदार होटल बनाने के हो रहे ऐलान, सुविधाएं बढ़ने से श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम

Ayodhya

ANI

‘रेडिसन ब्लू’ नाम के इस होटल में 150 कमरे होंगे और इसके वर्ष 2027 में चालू हो जाने की उम्मीद है। ईजमाईट्रिप ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दो किलोमीटर के भीतर इस होटल को बनाने की योजना है।

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से यहां धार्मिक पर्यटन को काफी बढ़ावा मिल रहा है। देशभर से श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या में लगातार बनी हुई है जिसे देखते हुए आतिथ्य सेवा से जुड़े क्षेत्र को रामनगरी में काफी संभावनाएं दिख रही हैं। इसीलिए यहां एक के बाद एक होटल खुलने का ऐलान हो रहा है। नया ऐलान यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप ने किया है। ईजमाईट्रिप ने कहा है कि उसने जीवानी समूह के साथ मिलकर अयोध्या में एक होटल बनाने के लिए रेडिसन होटल समूह के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। ‘रेडिसन ब्लू’ नाम के इस होटल में 150 कमरे होंगे और इसके वर्ष 2027 में चालू हो जाने की उम्मीद है। ईजमाईट्रिप ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दो किलोमीटर के भीतर इस होटल को बनाने की योजना है। ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सह-संस्थापक और जीवानी समूह में एक निवेशक निशांत पिट्टी ने कहा कि इस गठजोड़ से शहर में आतिथ्य सेवाओं को बढ़ाने तथा यात्रियों को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलेगी।

हम आपको यह भी बता दें कि देशभर से आस्था ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए भी रवाना किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें। इसी कड़ी में ओडिशा के संबलपुर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया तो श्रद्धालुओं की खुशी देखने लायक थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार था।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *